गर्मी के मौसम में पसीना आना बेहद आम बात है, लेकिन अत्यधिक पसीना न केवल शरीर की दुर्गंध और कीटाणुओं को जन्म देता है बल्कि आप खुद भी बेहद असहज महसूस करते हैं। सेहत को भी यह प्रभावित करता है। इन समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो एक बार इन उपायों को जरूर जानें -
9 नहाते वक्त नीम युक्त साबुन या एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें तो बेहतर रहेगा। जहां तक हो सके कड़ी धूप से बचें। वस्त्र ऐसे पहनें जो शरीर से चिपके हुए न हों, क्योंकि तंग वस्त्रों में ज्यादा पसीना आता है और वाष्पीकरण सही ढंग से नहीं हो पाता है जिससे कपड़ों से दुर्गंध आने लगती है।