वह थोड़ी-सी आवाज या रोशनी से जग जाता है। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। अच्छी सेहत के लिए व्यक्ति की नींद पूरी होना आवश्यक होता है। कुछ लोग नींद न आने के कारण नींद की गोलियों का सेवन करते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
नींद से शारीरिक एवं मानसिक थकान दूर होती है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए कम से कम 7-8 घंटे सोना आवश्यक होता है। अच्छी नींद आने के बाद व्यक्ति तरोताजा महसूस करता है, साथ ही उसे नई स्फूर्ति का एहसास होता है।
नींद न आने के मुख्य कारण : - मानसिक तनाव, क्रोध, चिंतन, अधिक उत्तेजना, कब्ज, धूम्रपान, चाय-कॉफी का अत्यधिक सेवन, आवश्यकता से कम या अधिक खाना या गरिष्ठ मसालेदार भोजन का सेवन करना।
इनसे बचें :- भोजन में ज्यादा शक्कर, मैदा, ज्यादा तले गरिष्ठ भोजन, चर्बीयुक्त पदार्थ, गर्म मसाला व ज्यादा मसालेदार भोजन, ज्यादा चाय व कॉफी, चॉकलेट, ठंडे पेय पदार्थ, अल्कोहल इत्यादि का सेवन न करें।
उपयोग करें :- अपने भोजन में अंकुरित अनाज, दही, दूध, ताजे फल, ताजी हरी पत्तेदार सब्जियां, सलाद इत्यादि को अवश्य शामिल करें।