ऐसा सभी के साथ कभी न कभी होता है कि हमें किसी खास चीज को खाने की भूख लगती है और मन को संतुष्टि वही चीज खाने पर मिलती है। अगर आपको भी किसी खास चीज को खाने का बार-बार मन करता हैं, तो ये संकेत हो सकता है आपके शरीर में जरूरी तत्वों की कमी व डेफिशियेंसी का।
आइए, जानते हैं किस प्रकार की भूख किस डेफिशियेंसी को दर्शाती है -
1 अगर आपको कोई विशेष चीज बार-बार खाने का मन करता है और हर बार भूख लगने पर आपको वही चीज चाहिए, तो आपके शरीर में पोषण की कमी है, अत: आपको डॉक्टर व डाइटीशियन से सलाह लेना चाहिए।