वैसे तो कान में संक्रमण किसी भी मौसम में हो सकता है पर बारिश में इसकी संभावनाएं बढ़ जाती है। इस मौसम में कानों का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि वह शरीर का एक संवेदनशील नाजुक अंग है। कान में दर्द की समस्या बारिश में बहुत परेशान करती है, इसके लिए कुछ सावधानियां रख कर इनसे बचा जा सकता है। आइए जानते हैं -
2 जब भी खुजलाहट हो या कान को साफ करना हो तो तीली, चाबी, हेयर पिन, इत्यादि का उपयोग बिलकुल भी ना करें। यह कानों में संक्रमण फैलने का मुख्य कारण होता है।
3 कई बार नहाने के बाद ठीक से कान नहीं पोंछते हैं, जिस कारण वहां मौजूद साबुन के झाग साफ नहीं होते हैं। बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बनी रहती है इसलिए उस नमी के कारण इन्फेक्शन का खतरा भी बन जाता है।