1 कई लोग घर पर एक्सरसाइज के दौरान ब्रेक नहीं लेते हैं। वह हर रोटेशन के बाद बॉडी को ब्रेक नहीं देते और दूसरी एक्सरसाइज करने लगते हैं। यदि आप एक घंटे कसरत करते हैं तो कम से कम 10 मिनट का टोटल ब्रेक टाइम आपकी एक्सरसाइज में शामिल होना चाहिए। ब्रेक लेने से मांसपेशियों को थोड़ी राहत मिलती है, इससे हेवी वेट एक्सरसाइज करने में चोट का खतरा कम हो जाता है।
2 कई लोग एक्सरसाइज के दौरान अपने रूटीन को नहीं अपनाते हैं। यह एक भूल होती है। जिम या किसी और क्लास जाने से हर दिन की अलग एक्सरसाइज होती है, जैसे सोमवार को बैक, मंगलवार को शोल्डर, बुधवार को लेग...... , पर कई लोग घर पर अपने रूटीन का पालन नहीं करते और लगातार एक जैसी एक्सरसाइज करते हैं जिसके कारण उन मांसपेशियों पर अधिक दबाव पड़ता है और वह रिलैक्स नहीं हो पाती जिससे इंजरी का खतरा बढ़ जाता है।
4 कई बार हम घर पर एक्सरसाइज के दौरान अनजाने में गलत टेक्निक का प्रयोग करते हैं। इस कारण इंजुरी होने की संभावनाएं तो अधिक होती ही है, बॉडी का शेप भी बिगड़ता है। ऐसे में कसरत करने के पहले किसी जानकार की सलाह अवश्य लें।
5 हर एक्सरसाइज की सबसे प्रमुख बात होती है वार्म अप। सरल भाषा में समझें तो जैसे कोई गाड़ी को चलाने के पहले इंजन गर्म करना जरूरी होता है वैसे ही अच्छी एक्सरसाइज करने के पहले शरीर को उस लायक बनाने के लिए वार्मअप और स्ट्रेचिंग की आवश्यकता होती है। कई लोग घर पर बिना वार्मअप करे ही एक्सरसाइज करने लगते हैं जिस कारण सुस्त पड़ी मांसपेशियों पर अचानक से भार पड़ने लगता है किस कारण शरीर में बाद में दर्द तो होता ही है साथ ही किसी चोट की सम्भावना भी बढ़ जाती है।