कितनी दौलत की मालकिन हैं 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी विरानी...जानें स्‍मृति ईरानी के पास कितनी ज्‍वेलरी और प्रॉपर्टीज है

WD Feature Desk

सोमवार, 28 जुलाई 2025 (17:22 IST)
smriti irani net worth: टीवी की दुनिया में 'तुलसी विरानी' के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाली और अब भारतीय राजनीति में एक कद्दावर चेहरा बन चुकीं स्मृति ईरानी की दौलत और संपत्ति अक्सर चर्चा का विषय बनती है। एक सफल अभिनेत्री से केंद्रीय मंत्री तक का उनका सफर जितना दिलचस्प रहा है, उतनी ही दिलचस्प है उनकी संपत्ति का ब्यौरा। चुनावी हलफनामों के जरिए सामने आई जानकारी बताती है कि स्मृति ईरानी करोड़ों की मालकिन हैं, जिनके पास कई घर और बेशकीमती ज्वेलरी भी है।

स्मृति ईरानी की कुल संपत्ति और आय
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए अपने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था। इसके मुताबिक, स्मृति ईरानी के पास 8 करोड़ 75 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति है। वहीं, उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की संपत्ति है। इस तरह, दोनों की कुल संपत्ति 17 करोड़ 57 लाख रुपये से ज्यादा है।
यह भी सामने आया है कि पिछले 5 साल में स्मृति ईरानी के परिवार की संपत्ति में करीब 6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। हलफनामे के अनुसार, उनके पास कुल नकदी 1 लाख 8 हजार 740 रुपये थी, जबकि बैंक बैलेंस के रूप में 25 लाख 48 हजार 497 रुपये जमा हैं। उन्होंने विभिन्न बॉन्ड में 88 लाख 15 हजार 107 रुपये का निवेश भी किया है और डाकघर में 30 लाख रुपये से ज्यादा जमा हैं।

स्मृति ईरानी के पास कितने घर और प्रॉपर्टीज हैं?
स्मृति ईरानी के पास कई शहरों में आवासीय और कृषि भूमि सहित विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टीज हैं:
• मुंबई में 3 घर: मुंबई जैसे महंगे शहर में स्मृति ईरानी के पास तीन घर हैं।
• गोवा में एक घर: गोवा में भी उनका एक घर है।
• दिल्ली में एक घर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी उनके पास एक आवास है।
• अमेठी में नया घर: अमेठी, जो उनका संसदीय क्षेत्र रहा है, में भी उन्होंने वर्ष 2024 में ही एक नया घर खरीदा है। यह घर 2021 में खरीदी गई 11 बिस्वा जमीन पर बना है और इसका गृह प्रवेश 2024 की शुरुआत में हुआ था।

ALSO READ: कौन हैं भारत के सबसे अमीर मुस्लिम? भारत के सबसे बड़े दानवीर का खिताब भी है इनके नाम
चुनावी हलफनामे (वर्ष 2023-2024) के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति का ब्यौरा इस प्रकार है:
• रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी: लगभग 5,52,50,000 रुपये की आवासीय संपत्ति।
• एग्रीकल्चर लैंड: लगभग 3,72,80,000 रुपये की कृषि भूमि।
• नॉन-एग्रीकल्चर लैंड: लगभग 1,69,00,000 रुपये की गैर-कृषि भूमि।
• कमर्शियल बिल्डिंग: 23,60,000 रुपये की व्यावसायिक इमारत।

स्मृति ईरानी के पास कितनी ज्वेलरी है?
ज्वेलरी के मामले में भी स्मृति ईरानी काफी समृद्ध हैं। उनके पास कुल 38,53,446 रुपये की ज्वेलरी है। इसमें शामिल हैं:
• डायमंड ज्वेलरी: 10,82,750 रुपये के हीरे के आभूषण।
• सेमी-प्रीशियस स्टोन ज्वेलरी: 3,73,375 रुपये की सेमी-प्रीशियस पत्थरों वाली ज्वेलरी।
• चांदी का सामान: 2,04,877 रुपये का चांदी का सामान।
• इसके अलावा, उनके पास 27 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली कार भी है।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी