तुलसी अनेक औषधीय गुणों वाला पौधा है, इसमे एंटीऑक्सिडेंट के अलावा भी ऐसे कई तत्व होते है जो हमारी सेहत को अनेक प्रकार से फायदा पहुंचाते है। तुलसी का इस्तेमाल उसके ताजे पत्ते, सूखे हुए पत्ते या पाउडर किसी भी रूप में करना फायदेमंद होता है। आइए, जानते हैं तुलसी की चाय बनाने की विधि और इसे पीने के फायदे -
तुलसी की चाय बनाने की विधि -
1 इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ एक पैन में 1 कप पानी डालकर उसमें 2-4 तुलसी की पत्ती डालना है। अब इसे गैस पर चढ़ाकर उबाल लें। इससे तुलसी का रंग और फ्लेवर दोनों पानी में आ जाएगा। अब आपकी तुलसी की चाय तैयार है।
तुलसी की चाय पीने के चमत्कारी फायदे -
1 इसे पीने से कफ, खांसी, जुकाम, अस्थमा और जकड़न जैसी तकलीफ से राहत मिलती है।