गर्मी के दिनों में त्वचा की कूछ समस्याएं आम हैं, जिनमें घमौरियां भी शामिल है। घमौरियां न के खुजली और जलन पैदा करती हैं बल्कि आपकी त्वचा को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचाती हैं। जानिए घमौरियों से निजात पाने के 5 तरीके -
1 मुलतानी मिट्टी - मुलतानी मिट्टी को पानी में गलाकर लेप तैयार करें और इसे घमौरियों पर लगाएं। इससे आपको ठंडक भी मिलेगी और घमौरियों से भी राहत मिलेगी।
2 नीम - नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी से नहाना तो फायदेमंद साबित होगा ही, इन्हें पीसकर बनाए गए लेप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। जल्द ही घमौरियां गायब हो जाएंगी।
4 एलोवेरा - ऐलोवेरा का गूदा निकालकर घमौरियों वाली लगह पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें। यह आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ ही कंडिशनिंग भी करेगा और घमौरियां भी गायब हो जाएंगी।