घमौरियों से परेशान! ये रहे 5 घरेलू उपचार

गर्मी के दिनों में त्वचा की कूछ समस्याएं आम हैं, जिनमें घमौरियां भी शामिल है। घमौरियां न के खुजली और जलन पैदा करती हैं बल्क‍ि आपकी त्वचा को भी काफी हद तक नुकसान पहुंचाती हैं। जानिए घमौरियों से निजात पाने के 5 तरीके - 
हेल्थ और ब्यूटी के लिए अमृत है खीरा-ककड़ी, जानें 10 लाभ
 
1 मुलतानी मिट्टी - मुलतानी मिट्टी को पानी में गलाकर लेप तैयार करें और इसे घमौरियों पर लगाएं। इससे आपको ठंडक भी मिलेगी और घमौरियों से भी राहत मिलेगी।
 
2 नीम - नीम की पत्त‍ियों को पानी में उबालकर इस पानी से नहाना तो फायदेमंद साबित होगा ही, इन्हें पीसकर बनाए गए लेप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। जल्द ही घमौरियां गायब हो जाएंगी।
 कड़ी पत्ता (Curry Leaves) यानि मीठा नीम है इतना फायदेमंद, कि आप दंग रह जाएंगे


3 बर्फ - घमौरियों वाली जगह पर बर्फ को एक कपड़े में लपेटकर मसाज करें। इससे त्वचा पर ठंडक मिलेगी और गर्मी कम होने से खुद ब खुद घमौरियां कम होने लगेंगी।
 गर्मी में दमकती खूबसूरती पाएं, जानें बर्फ के 5 उपाय
 
4 एलोवेरा -  ऐलोवेरा का गूदा निकालकर घमौरियों वाली लगह पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें। यह आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ ही कंडिशनिंग भी करेगा और घमौरियां भी गायब हो जाएंगी।
त्वचा पर प्याज रगड़ने के यह 5 फायदे, जरूर जानिए
 
5 चंदन - चंदन का लेप बनाकर घमौरियों वाली जगह पर लगाएं। यह एक बेहतरीन विकल्प है, जो घमौरियों को दूर कर त्वचा को भी खूबसूरत बनाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें