आजकल गांव से लेकर शहरों तक हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। यह जानते हुए कि मोबाइल फोन के खतरनाक रेडिएशन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं, इससे दूरी बनाए रखना भी अब संभव नहीं है। लेकिन इन 5 बातों का ध्यान रखकर मोबाइल फोन के रेडिएशन और उसके दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है -
स्पीकर या ईयरफोन - जब भी आप किसी से फोन पर बात कर रहे हों, तब कोशिश कीजिए कि फोन सीधे कान पर लगाकर बात न करें। फोन का स्पीकर ऑन कर लें या फिर ईयर फोन का इस्तेमाल करें। कॉल बंद होने के बाद ईयरफोन को तुरंत कान से हटा दें।
तकिए के नीचे - अगर आप सोचते हैं कि मोबाइल फोन बंद होने पर इसके रेडिएशन कोई प्रभाव नहीं डालते, तो आप गलत हैं। भले ही मोबाइल फोन बंद हो और आप इसका प्रयोग न कर रहे हों, इसे जेब में या तकिये के नीचे रखकर सोने से हमेशा बचें।