आमतौर पर लोग घर की सफाई तो रोज करते हैं लेकिन कुछ बहुत ही जरूरी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं। ये 5 ऐसी चीजें है जिनका इस्तेमाल रोजमर्रा में कई बार किया जाता है, घर के सभी सदस्य उनका इस्तेमाल करते हैं। अगर उन्हें रोजाना साफ नहीं किया गया तो सेहत को महंगा पड़ सकता है और इंफेक्शन का खतरा हो सकता है -
3 किचन और बाथरूम का फर्श -
इन दो जगहों पर गंदगी फैलने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है। बाथरूम और किचन को व इनमें लगे सिंक को नियमित अच्छे एंटी-बैक्टीरियल लिक्विड से साफ करें।
4 रिमोट कंट्रोल -
चाहे टीवी का रिमोट हो या एसी का, कई लोग इन्हें छूते है, कई बार खाते खाते हुए उन्हीं हाथों से रीमोट का इस्तेमाल करते है। जिस वजह से उनमें गंदगी चिपक जाती है।
5 महिलाएं अपने पर्स को रोजाना साफ करें -
महिलाएं अपने पर्स में कई तरह का सामान रखती है, दिनभर उसे अपने साथ ले जाते हुए यहां-वहां, रखने का काम पड़ता है। ऐसे में पर्स नीचे से काफी गंदा हो जाता है। गंदे पर्स को अगर आपने घर के सोफे या बेड पर रखा तो इंफेक्शन का खतरा खतरा होता है। इसलिए अपने पर्स को नीचे से व अदंर से अच्छी तरह से साफ रखें।