R. Madhavan ने बिना gym गए, OMAD डाइट से घटाया वजन: जानिए क्या है OMAD डाइट

WD Feature Desk

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (12:43 IST)
OMAD Diet Benefits: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर और प्रोड्यूसर R. माधवन ने हाल ही में अपनी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया। खास बात यह है कि उन्होंने बिना किसी जिम और हैवी एक्सरसाइज के सिर्फ 21 दिनों में वजन घटाया। माधवन ने अपनी इस वेट लॉस जर्नी में OMAD (One Meal A Day) डाइट को अपनाया। आइए, जानते हैं कैसे एक्टर R. Madhavan ने OMAD Diet यानी One Meal A Day से बिना जिम और एक्सरसाइज के 21 दिनों में अपना वजन कम किया। साथ ही इस डाइट के फायदे और सावधानियां भी जानें।

OMAD डाइट क्या है?
OMAD (One Meal A Day) एक प्रकार की इंटरमिटेंट फास्टिंग है, जिसमें व्यक्ति पूरे दिन में केवल एक बार भोजन करता है। इसमें बाकी समय उपवास में रहता है और किसी प्रकार का कैलोरी युक्त आहार नहीं लेता। इसे 23:1 फास्टिंग भी कहा जाता है, जिसका मतलब है 23 घंटे उपवास और 1 घंटे भोजन।

OMAD डाइट के फायदे
डायटीशियन कविता रस्तोगी के अनुसार, OMAD डाइट का पालन करने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

1. वजन घटाने में मदद
यह डाइट तेजी से वजन घटाने में सहायक है क्योंकि कैलोरी की खपत कम हो जाती है।

2. बेहतर पाचन तंत्र
भोजन पचाने के लिए शरीर को पर्याप्त समय मिलता है, जिससे पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है।

3. गट हेल्थ में सुधार
लंबे उपवास से गट हेल्थ में सुधार होता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है।

4. सरल और आसान
कैलोरी गिनने की जरूरत नहीं होती, जिससे यह डाइट प्लान अपनाना आसान हो जाता है।

5. डेस्क जॉब वालों के लिए लाभदायक
जो लोग दिनभर बैठकर काम करते हैं, उनके लिए यह डाइट बेहतर विकल्प हो सकती है।

किन लोगों को OMAD डाइट से बचना चाहिए?
हालांकि, OMAD डाइट सभी के लिए उपयुक्त नहीं है। अगर आपको डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल या अन्य कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो इस डाइट को अपनाने से पहले डॉक्टर या डायटीशियन से सलाह लेना जरूरी है।
ALSO READ: 25 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों के लिए super food हैं ये सीड्स, जानें नियमित खाने के फायदे
 
OMAD डाइट अपनाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
R. माधवन की वेट लॉस जर्नी यह साबित करती है कि सही डाइट प्लान और दृढ़ संकल्प से बिना जिम जाए भी वजन घटाया जा सकता है। हालांकि, OMAD डाइट अपनाने से पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी