शदियों का सीजन चल रहा हैं ऐसे में खूब मस्ती तो होती ही है साथ ही कई डिशेज को भी लोग खूब मजे से खाते है। शादियों के सीजन कि बात हो रही है, तो आपको भी किसी न किसी सगे संबंधी या दोस्तों की शादी का न्यौता तो जरूर मिला ही होगा। शादी समारोह में हम बिना कुछ सोचे हर फूड को टेस्ट करना चाहते हैं, ऐसे में कभी-कभी पेट से जुड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है, अगर आप भी उन लोगों में शुमार है, जिन्होंने शादी में कुछ ऐसा वैसा खाकर अपना पेट खराब कर लिया है, तो हम आपको इस लेख में कुछ घरेलू नुस्खो के बारे में बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से झट से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं.....
सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए अदरक का खूब इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अदरक में ऐसे गुण होते है जो आपके स्वास्थ के लिए लाभकारी होते है। गले की खराश,खांसी से लेकर अदरक पेट से संबंधी परेशानियों को दूर करने का भी काम करता है। बस आपको करना ये है कि छोटा सा अदरक का टूकड़ा लें अब इस टूकड़े में हल्का सा नमक लगा लें। अब इस टूकड़े का सेवन करें आप इसे दिन में दो बार जरूर खाएं।
तुलसी का पत्ता औषधियों गुणों से भरपूर है। इसके सेवन से पेट संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है। वहीं शादी में पेट की समस्या से परेशान है, तो आप तुलसी के रस में शहद की कुछ बूंदे मिलाकर इसका सेवन कर सकती है। इससे आपको पेट दर्द से राहत मिलेगी।