अपेंडिक्स पर सूजन आने की प्रक्रिया, जो सामान्य तौर पर अपेंडिक्स पर मल या अन्य वाहरी कणों के जमाव के कारण हो सकती है, अपेंडिसाइटिस कहलाती है। सही समय पर इलाज न होने पर अपेंडिक्स शरीर में ही फट सकता है और आसपास पस या मवाद पैदा कर शरीर में संक्रमण पैदा कर सकता है। इन परिस्थितियों के बचने के लिए जरूरी है, अपेंडिसाइटिस के लक्षणों को पहचानना -
4 भोजन के प्रति अनिच्छा और भूख न लगने जैसी समस्या होने पर भी आपको ध्यान देने की जरुरत है। कई बार मिचली, दस्त जैसी समस्या भी पेट दर्द और सूजन के साथ दिखाई देती हैं। इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।