चेहरे की प्यारी-सी मुस्कान आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। लेकिन कभी-कभी दांतों की दिक्कतें मुस्कान छुपाने का कारण भी बन जाती हैं, जैसे दांतों का पीलापन। ये एक ऐसी समस्या है जिसके कारण कई बार बेइज्जती भी महसूस होती है। लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसको अपनाकर आप घर में ही इन समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
जी हां, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिसे अपनाकर आप अपनी प्यारी-सी मुस्कान को बरकरार रख सकती हैं, वो भी बिना किसी झिझक के।
नमक
नमक, जी हां रसोई में मौजूद नमक, जो आपके खाने का स्वाद बढ़ाने में बहुत जरूरी है, वहीं इसका इस्तेमाल दांतों के पीलेपन को कम करने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
सरसों का तेल और सेंधा नमक
इन दोनों को आपस में समान मात्रा में मिला लें और इस पेस्ट से अपने दांतों में ब्रश करें। यह नुस्खा दांतों के पीलेपन से छुटकारा दिलाने में आपकी बहुत मदद करेगा।