ईशु शर्मा
सर्दियों के मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या आम बात है और हर बार इससे बचने के लिए एंटी बायोटिक दवाइयों का प्रयोग करना ज़रूरी नहीं है। एंटी बायोटिक के ज़्यादा प्रयोग से शरीर में कई तरह की समस्या होने लगती है और साथ ही इसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। सर्दी जुकाम से बचने के लिए आप सरल घरेलू नुस्खे भी आज़मा सकते हैं जो आपके शरीर को इम्युनिटी के साथ ही कई तरह के पोषक तत्व भी प्रदान करेंगे। तो चलिए जानते हैंं 5 सरल टिप्स जो आपको सर्दी जुकाम से बचाएंगे....
2. अदरक चाय
सर्दियों में अक्सर लोगों को चाय पीना बहुत पसंद होता है। अदरक वाली चाय आपके इम्युनिटी को बढ़ाती है और अदरक आपके गले के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आप चाय में अदरक के साथ तुलसी, लौंग, काली मिर्च या अश्वगंधा का भी प्रयोग कर सकते हैं।
3. गरम सूप का सेवन
गरम सूप सर्दियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। सूप में फाइबर, विटामिन, प्रोटीन जैसे कई पोषिक तत्व होते हैं। आप मिक्स वेजिटेबल, टमाटर, मशरूम जैसे कई अलग तरह के सूप बना सकते है।
5. भाप लें
भाप लेने से आपको सर्दी जुकाम से जल्द राहत मिल सकती है। भाप लेने से बंद नाक खुल जाती है और सांस की नली की सूजन भी कम हो जाती है। आप भाप लेने के लिए पानी में अदरक, विक्स, टी ट्री आयल, लौंग का तेल भी डाल सकते हैं।