ल्यूकोरिया महिलाओं में अक्सर होने वाली एक आम समस्या है, जो ज्यादातर महिलाओं या युवतियों में होती है। ल्यूकोरिया, जिसे श्वेत प्रदर या सफेद पानी की समस्या भी कहा जाता है, अलग-अलग कारणों से होती है। जानें इसके कारण और बचाव के उपाय -
2 मासिक धर्म के समय भी सफाई का विशेष ध्यान रखें। हर 4 से 6 घंटे में पैड बदलते रहें और हल्के गर्म पानी से योनि मार्ग की सफाई करें, ताके कीटाणु न रहें। सूती अंतर्वस्त्रों का प्रयोग करें और दिन में दो बार अंतर्वस्त्रों को बदलें।