Raksha Bandhan quotes: वर्ष 2025 में रक्षा बंधन/ राखी का त्योहार 09 अगस्त, दिन शनिवार को मनाया जा रहा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार है। अत: इस खास मौके पर आप इन दिल को छू लेने वाले संदेशों से अपने भाई या बहन को शुभकामनाएं भेज सकते हैं:ALSO READ: रक्षा बंधन पर भाई को दें अपने हाथों से बने ये हैंडमेड DIY गिफ्ट्स
यहां जानें भाई के लिए रक्षाबंधन पर भेजें जाने वाले शुभकामना संदेश:
1. 'भाई, तुम मेरे लिए सिर्फ एक भाई नहीं,
बल्कि एक दोस्त,
एक रक्षक और मेरा सबसे बड़ा सहारा हो।
हैप्पी राखी! हमेशा ऐसे ही रहना।'
2. 'आज मेरी कलाई पर राखी नहीं,
बल्कि तुम्हारे लिए मेरा प्यार बंध रहा है।
हमेशा मेरी रक्षा करना और हमेशा मेरे साथ रहना।
हैप्पी रक्षाबंधन!'
3. 'दुनिया में सब कुछ बदल सकता है,
लेकिन मेरा भाई और मेरा उसके लिए प्यार कभी नहीं बदलेगा।
3. 'भगवान करे तुम्हें जीवन में सारी खुशियां मिलें,
और हर मुश्किल से मैं तुम्हारी रक्षा कर सकूं।
तुम्हारी मुस्कान हमेशा बनी रहे।
हैप्पी रक्षाबंधन!'
4. 'आज भले ही हम दूर हैं,
लेकिन हमारे दिल हमेशा पास हैं।
राखी के इस पावन पर्व पर
तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मेरी प्यारी बहन।'
5. 'खुशी, प्यार और सम्मान -
यही हमारे रिश्ते की नींव है।
तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत हो।
हैप्पी रक्षाबंधन, छोटी/बड़ी बहन।'
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: रक्षा बंधन का त्योहार कब है, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त