कहा जाता है रोज एक सेब का सेवन करने से आप कई बीमारियों से दूर रहते हैं। अंग्रेजी में प्रसिद्ध कहावत है - 'an apple a day keeps the doctor away'यानी रोज एक सेब का सेवन करें और डॉक्टर से दूर रहे। हालांकि मिलावट का दौर इस तरह बढ़ गया है कि असली और नकली फल और सब्जी को अलग करना मुश्किल हो जाता है। आज कल सेब को चमकदार बनाने के लिए उस पर वैक्स की कोटिंग की जाने लगी है। जिससे वह चमकते हैं। लेकिन यह सेहत के लिए भारी पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे पहचानें और किस तरह सेब पर की गई वैक्स कोटिंग को हटा सकते हैं-
सेब पर वैक्स कोटिंग
जी हां, सेब को अधिक चमकदार और लंबे वक्त तक ताजा रखने के लिए वैक्स कोटिंग की जाने लगी है। सेब के उपर मोम की पतर चढ़ाई जाती है। सेब पर तीन तरह की परत यानी बीजवैक्स, कर्नाउबा वैक्स और शेलैक वैक्स के रूप में चढ़ाई जाती है।