Health Tips : खड़े होकर पानी पीने के 5 नुकसान क्या है?

Webdunia
हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा से हमें सीख देते आए हैं कि हमेशा शांति से बैठ कर पानी पीना चाहिए (How to Drink Water)। और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि बैठने पर हमारी मांसपेशियां और नर्वस सिस्टम रिलेक्स हो जाते हैं और ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे पानी पीने से शरीर को फायदा होता है। 
 
इसके उलट कई लोग जल्दबाजी में खड़े होकर व चलते-फिरते ही फटाफट गटक कर पानी पी जाते हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि जिस पोजीशन में आप पानी पीते हैं उसका भी आपकी सेहत पर असर पड़ता है। 
 
तो आइए यहां इस लेख में हम आपको बता हैं, खड़े होकर पानी पीने के कौनसे 5 नुकसान हमारे शरीर को हो सकते हैं-disadvantages of drinking water while standing 
 
1. साथ ही खड़े होकर पानी पीने से वह पानी प्रेशर के साथ पेट में जाता है, तब सभी इंप्योरिटीज ब्लैडर (impurities bladder) में जमा हो जाती हैं, जो शरीर के किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।
 
2. जब आप खड़े होकर पानी पीते हैं तब इसोफेगस के जरिए प्रेशर के साथ पानी पेट में तेजी से पहुंचता है, तथा पानी का प्रेशर पड़ने से पेट व इसके आसपास की जगह और हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को नुकसान पहुंचता है।
 
3. खड़े होकर पानी पीने से जहां हमारी प्यास ठीक से नहीं बुझती और हमें तृप्ति का एहसास नहीं होता, और इसी वजह से आपको बार-बार प्यास लगती है।
 
4. खड़े होकर पानी पीने से हमारे फेफड़ों पर भी बुरा असर पड़ता है क्योंकि इससे हमारे फूड पाइप और विंड पाइप में ऑक्सीजन की सप्लाई रूक जाती है। 
 
5. आपको बता दें कि जो लोग हमेशा ही खड़े होकर पानी पीते है, उन्हें फेफड़ों तथा हार्ट संबंधी बीमारी होने की अधिक संभावना होती है। अत: कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए, क्योंकि पानी के प्रेशर से आपके शरीर के पूरे बायोलॉजिकल सिस्टम (biological system) पर प्रभाव पड़ता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
ALSO READ: Anti aging food : खाने की 10 चीजें जो आपको जवान बनाए रखेंगी
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख