क्या चीजें कच्ची खा सकते हैं?
कच्चे फल, सलाद और नट्स खा सकते हैं। लेकिन सब्जियों को जरूर पका कर ही खाएं। कच्चे फल और सब्जी भी कम से कम तीन पानी से धुले हुए होना जरूरी है। आप चाहे तो फल और सब्जी को नमक के पानी से भी धो सकते हैं ताकि बारीक जानवर और चिपके हुए बैक्टीरिया निकल जाएं।