रक्तदान को महादानों में से एक माना गया है। प्रत्येक व्यक्ति को यह महादान करना चाहिए और दूसरों को करने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए। बढ़ते जनसांख्यिक घनत्व के कारण खून की मांग बढ़ रही है। शहरों में बीमरियों और दुर्घटनाओं के कारण खून की मांग रहती है जिस कारण उसकी पूर्ति करना आवश्यक है। रक्तदान मानवता का कर्म है जिसका सबसे मुख्य फायदा तो यह है कि हम किसी का जीवन बचा पा रहे हैं।
आइए जानते हैं रक्तदान करने के फायदे -
1 रक्तदान करने से आपकी कैलोरी जलती है। जिसके कारण आपका वजन कम होता है। इससे आप कमजोर नहीं होते हैं। हम यदि साथ में थोड़ा वर्कआउट करें तो शरीर संतुलित रहता है। कुछ ही दिनों में आपका शरीर पुनः RBC बना लेता है।