खुश रहना, इंसान के स्वभाव और जीवन एवं आसपास की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इसके अलावा खुश रहने या नहीं रहने के विभिन्न कारण हो सकते हैं, लेकिन इंटेलजेंसी भी खुश न रह पाने का एक कारण है। जानिए वह 5 कारण, जिनके कारण इंटेलीजेंट लोग ज्यादातर खुश नहीं रह पाते -
1 इंटेलीजेंट लोग किसी भी बात या विचार या परिस्थिति का अधिक विश्लेषण करते हैं, जिसके कारण वे उसके मूल भाव को कम ही महसूस कर पाते हैं, हम यह कह सकते हैं कि वे दिल की जगह दिमाग से ज्यादा काम लेते हैं।
5 इनमें अंर्तरवैयक्तिक संचार अर्थात खुद से कम्यूनिकेशन करना व समझना जैसी चीजें कम ही देखने को मिलती है जिसके कारण कई इंटेलीजेंट लोग अकेलापन, गलतफहमी महसूस करते हैं और कई बार वे मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सामना करते देखे गए हैं।