जब कुछ होने वाला होता है तो क्या आप भी पेट में कुछ महसूस करते हैं? हमारे पेट में एक न्यूरॉन सिस्टम होता है जिसमें न्यूरोट्रांस्मीर्टस होते हैं जो पाचन को सुचारू करने के अलावा सामान्य तौर पर पेट में महसूस होने वाले एक हलचल के लिए भी जिम्मेदार हैं। इस न्यूरान सिस्टम को दूसरा दिमाग भी कहा जाता है।