How to test milk purity at home : त्योहारों का मौसम आते ही बाजार में दूध की मांग बढ़ जाती है। इस समय नकली दूध या मिलावटी दूध का खतरा भी बढ़ जाता है। नकली दूध का उपयोग सेहत के लिए हानिकारक होता है, क्योंकि इसमें डिटर्जेंट, साबुन, स्टार्च, यूरिया, और अन्य हानिकारक रसायन मिलाए जा सकते हैं।