कोविशील्ड और कोवैक्सीन से कैसे अलग है
कोवैक्सीन इनएक्टिवेटेड वायरस से बनी है, कोविशील्ड वायरल वेक्टर से बनी है। कोवैक्सीन का डोज 28 दिन बाद लगता है वहीं कोविशील्ड का 60 से 80 दिन बाद लगता है। स्पुतनिक वी भी वायरल वेक्टर की मदद से तैयार किया गया लेकिन उसके डोज अलग-अलग रूप के होते हैं। साथ ही 21 दिन का ही अंतराल होता है।