कैंसर से जंग जीतने के लिए लाइफस्टाइल में किए ये बदलाव:
दंपत्ति ने नवजोत कौर की रिकवरी के में उनकी अनुशासित जीवनशैली की भूमिका के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस दौरान नींबू पानी, कच्ची हल्दी, एप्पल साइडर विनेगर, नीम के पत्ते और तुलसी का नियमित सेवन किया। कद्दू, अनार, आंवला, चुकंदर और अखरोट जैसे खट्टे फल और जूस उनकी डाइट का हिस्सा थे। उन्होंने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर फूड्स भी खाए। खाना पकाने के लिए नारियल तेल, कोल्ड-प्रेस्ड तेल या बादाम के तेल का इस्तेमाल किया और सुबह की चाय में दालचीनी, लौंग, गुड़ और इलायची जैसे मसाले इस्तेमाल किए।