हरी सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती है, यह तो हम जानते ही हैं। और स्वाद के साथ ही इन फायदों को पाने के लिए आप पालक, मेथी, चौलाई, बथुआ जैसी सब्जियां तो खाते ही होंगे। लेकिन क्या कभी सोआ को खाने में शामिल किया है? अगर नहीं किया तो कभी सब्जी या दाल के साथ इसे बना लीजिए। इन 5 फायदों को जानने के बाद आप जरूर पसंद करेंगे इस अनोखी साग को।