बहुत ज्यादा मात्रा में दूध का प्रयोग ना करें, वर्ना आटा गीला हो गया तो आपको रोटी बेलने में दिक्कत आ सकती है, अत: आटा गूंथने के कुछे देर बाद इस सॉफ्ट आटे की रोटियां बनाकर अच्छे से सेंक लें। यदि आप चाहे तो इसके पराठे भी बना सकती हैं, वह भी बहुत ही मुलायम ही बनेंगे।