बच्चे हमारी अमूल्य संपत्ति है, यह लुट जाएगी यदि इन्हें संस्कार नहीं दिए जाएँगे। बाल्यावस्था जीवन की नींव होती है। इस नाजुक समय में यदि सही मार्गदर्शन व अच्छे संस्कार बच्चों को दिए जाएँ तो वे जीवन में सफलता प्राप्त कर आदर्श नागरिक बन सकेंगे अन्यथा गलत कार्यों में प्रवृत्त हो देश की प्रगति व विकास में अवरोधक ही बनेंगे।
वरिष्ठ कथाकार नरेन्द्र कोहली का सद्यःप्रकाशित कहानी संग्रह 'हम सबका घर तथा अन्य कहानियाँ' इस नाते प्रशंसनीय एवं सराहनीय है कि वह बाल व किशोरों में सही आदतों के विकास में अपनी अहम व प्रभावी भूमिका निभाता है। संग्रह में संकलित छह कहानियाँ बाल व किशोरों को केंद्र में रखकर लिखी गई हैं। लेखक इन कहानियों में उपदेश नहीं देता अपितु व्यावहारिक स्तर पर ऐसे कथानक प्रस्तुत करता है कि बच्चे स्वयं निर्णय लें कि उनके लिए क्या सही है, क्या गलत।
'छोटी सुविधा बड़ी असुविधा' कहानी में पिता द्वारा पुत्र को दी जा रही नसीहतें यह रेखांकित करती हैं कि हम नियमों व कानूनों का पालन करके पुलिस व प्रशासन पर अहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि यह हमारी अपनी सुरक्षा व हित की बात है। 'चुनाव का अधिकार' बाल मनोविज्ञान पर आधरित है। अक्सर माँ-बाप बच्चों पर अपनी पसंद व इच्छाएँ थोपते हैं। बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए जरूरी है कि उन्हें चुनाव का अधिकार दिया जाए।
नरेन्द्र कोहली का सद्यःप्रकाशित कहानी संग्रह 'हम सबका घर तथा अन्य कहानियाँ' इस नाते प्रशंसनीय एवं सराहनीय है कि वह बाल व किशोरों में सही आदतों के विकास में अपनी अहम व प्रभावी भूमिका निभाता है।
संग्रह की शीर्षक कहानी 'हम सबका घर' बच्चों के सामान्य ज्ञान-विज्ञान को बढ़ाती है। पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपभोग का संदेश संप्रेषित करती है यह कहानी। बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण के फलस्वरूप उत्पन्न होने वाले संकट के प्रति सचेत करने के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा के प्रति संकल्पवान होने की भी प्रेरणा कहानी देती है।
कहानियों में प्रयुक्त भाषा सरस व सरल है। कथानक कहीं भी असहज प्रतीत नहीं होते। शीर्षक कहानी अपेक्षाकृत लंबी है, कहानी के कथ्य से दो-तीन कहानियाँ बनाई जा सकती थीं। बच्चों पर केंद्रित कहानियों का आकार संक्षिप्त होना चाहिए, ताकि बच्चे कहानी पढ़ने में बोरियत या कठिनाई महसूस न करें। ये कहानियाँ लेखक की अपनी देखी-परखी घटनाओं पर आधारित हैं।
ये कहानियाँ मनोरंजन भी करती हैं और चेतन व जागरूक भी बनाती हैं। बच्चों में अच्छी आदतों के विकास, चरित्र निर्माण और व्यवहार में नम्रता की सीख देती ये कहानियाँ बच्चों की समझ तो बढ़ाती ही हैं साथ ही उन्हें आदर्श नागरिक बनने को प्रेरित करती हैं।
पुस्तक-हम सबका घर तथा अन्य कहानियाँ, लेखक-नरेन्द्र कोहली, प्रकाशक-हिन्द पाकेट बुक्स, नई दिल्ली