पहला हिन्दी ई-कॉमर्स : जब भाई को मिली बहन की राखी

नेट पर होने वाले व्यापारिक लेन-देन को ई-कॉमर्स कहा जाता है। भारत में वर्तमान में ई-कॉमर्स बाजार का आकार 10 बिलियन डॉलर का है। 2020 तक इसके 200 बिलियन बढ़ने की संभावना है।

यह रोचक तथ्य है कि सबसे पहले हिन्दी में ई कॉमर्स की शुरुआत का श्रेय वेबदुनिया डॉट कॉम को जाता है। रिश्ते, अनुभूति और स्नेह के नाजुक धागे राखी के साथ मिठाई को भेजने का शुभ कार्य वेबदुनिया ने किया।

आमतौर पर तब रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपनी राखियाँ डाक अथवा कोरियर से भेजती थीं, लेकिन विदेशों में भेजना तो और भी दुष्कर था। ऐसे में वेबदुनिया ने विदेशों में रह रहे भाइयों के लिए न सिर्फ राखियाँ बल्कि मिठाई का पैकेट, हल्दी, कुमकुम और चावल भी नाममात्र के शुल्क पर पहुँचाया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें