वर्तनी जाँचक या स्पेल चैकर ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं या किसी अन्य प्रोग्राम से जुड़कर किसी भाषा में लिखे पाठ के शब्दों की वर्तनी की जाँच करता है और जो शब्द गलत हों, उनके लिये शुद्ध वर्तनी वाले वैकल्पिक शब्द प्रस्तुत करता है।
कई अन्य संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने भी बाज़ार में ऐसी कई सुविधाएँ प्रस्तुत की जो हिन्दी लेखन की शुद्धता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुए।डॉ. अनुराग सीठा द्वारा विकसित माला शब्द शोधक हिन्दी का प्रथम ओपन सोर्स यूनिकोड वर्तनी परीक्षक तथा शोधक है जिसमें दो लाख से अधिक हिन्दी शब्दों का शब्दकोश है और यह स्टैंडअलोन यूनिकोड शब्द संसाधक तथा फॉयरफॉक्स एक्सटेंशन के रूप में उपलब्ध है।