देश में पहली बार 14 सितंबर 1953 को हिन्दी दिवस मनाया गया था और उसके बाद से ही हर साल इसे बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाएं आदि जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, अन्य त्योहारों की तरह ही लोग इस दिन भी अपने जानने वालों को शुभकामनाओं वाले संदेश भेजते हैं। आप भी दोस्तों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं -
हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
हिन्दी दिवस की हार्दिक बधाई।
हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिन्दी बोलें, हिन्दी सीखें और हिन्दी सिखाएं।