हिन्दी निबंध : मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान

Webdunia
वर्तमान युग में मोबाइल फोन हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा बन गया है। आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है, चाहे गरीब हो या अमीर हो। आज स्मार्ट फोन का जमाना है और हर कोई, हर युवा की इस तरफ तेजी से दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों में मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग किया गया है। आइए जानते हैं स्मार्ट/ मोबाइल फोन से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में- 
 
फायदे-
 
* सबके पास मोबाइल फोन होता है। मोबाइल में कई ऐसे ऐप है जिनसे कनेक्टेड रहने और अपनी बाते शेयर करने का आज यह बहुत बड़ा माध्यम है। 
 
* आपको चैटिंग और शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। बस इंटरनेट पैक होना जरूरी है।
 
* आप अपने दोस्तों से फोटो, वीडियो, म्युज़िक, कॉन्टैक्ट नंबर और अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।
 
* आप विश्व के किसी भी कोने में किसी को भी फ्री में मैसेज भेज सकते हैं। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बस आपके फोन में ऐप होना चाहिए और जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसके पास भी वह सुविधा होना चाहिए और फिर आप अंतरराष्ट्रीय मैसेज भी कर सकते हैं।
 
* आप अपना स्टेट्‍स भी अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।
 
* आप कई लोगों का ग्रुप भी बना कर सभी लोगों से साथ में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं और जरूरी जानकारी एक साथ पहुंचा सकते हैं। 
 
* अगर आपको कोई अंजान व्यक्ति परेशान कर रहा है तो आप उसको अपने मोबाइल से ब्लॉक भी कर सकते हैं।
 
नुकसान- 
 
मोबाइल का उपयोग करने के जहां कई फायदे हैं, वहीं नुकसान भी है। आइए जानते हैं- 
 
* मोबाइल के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो सकती है। मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसके अलावा मोबाइल का अधि‍क इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटिज, ह्रदय रोग आदि कई बड़ी बीमारियां भी दे सकता है।
 
* आजकल अधिकतर लोग मोबाइल फोन में अपनी गोपनीय जानकारियां सेव करके रखते है, जो कि गलत है। इसे मोबाइल हैकर्स आपकी गुप्त और जानकारियां चुराकर उसका गलत उपयोग कर सकते हैं।
 
* मोबाइल फोन को अपने शरीर से सटाकर नहीं रखना चाहिए। 
 
* मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से मानव शरीर को नुकसान हो सकता है।
 
* स्मार्ट मोबाइल फोन के इस युग में इंटरनेट होने से बच्चों को गलत जानकारियां भी मिल सकती है।
 
* मोबाइल फोन के कारण छात्रों की पढ़ाई-लिखाई बहुत कमजोर हो गई है।
 
* रात-रात भर मोबाइल का इस्तेमाल लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं। 
 
* महंगाई के इस युग में मोबाइल फोन के कारण फिजूल खर्च बढ़ गया है।
 
*  मोबाइल का सीमि‍त इस्तेमाल इलेक्ट्रोमेगनेटि‍क विकिरणों के दुष्प्रभाव को कम कर सकता है। 

मोबाइल का प्रयोग हमें अपनी सोच, समझ और विवेक से करना चाहिए.... अत्यधिक प्रयोग हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख