एक दिन प्रेमसुख अपने कुत्ते के साथ शोले फिल्म देखने गया। फिल्म के दौरान एक संवाद में धर्मेन्द्र ने कहा - बसंती! इन कुत्तों के सामने मत नाचना। यह सुनकर प्रेमसुख खड़े होकर जोर से चिल्लाया और बोला - अरे.... रे...! ऐसे कैसे नहीं नाचेगी, हम दोनों ने टिकट लिया है।