पार्क में बैठा प्रेमसुख (अपनी प्रेमिका चमेली का हाथ पकड़ कर बोला) - सभी कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में ही तय होती हैं। चमेली - हां..! मैंने भी सुना तो है...। प्रेमसुख - तो फिर नर्क में क्या होता है, बताओ! चमेली - नर्क में शादी के बाद के दिन तय होते हैं।