तभी एक विदेशी उनके पास पहुंचा और उनसे अंग्रेजी भाषा में कुछ पूछा....
....
रमन-चमन बेवकूफों की तरह विदेशी का चेहरा देखते रहे।
.....
अब विदेशी समझ गया कि दोनों को अंग्रेजी नहीं आती।
अब उसने वही प्रश्न उनसे स्पेन की भाषा स्पेनिश में पूछा।
..... रमन-चमन दोनों फिर बेवकूफों की तरह विदेशी का चेहरा देखते रहे।
..... फिर तीसरी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे रूस की भाषा रशियन में पूछा।
.......
तब भी दोनों का वही हाल रहा।
...... चौथी बार उस विदेशी ने वही प्रश्न उनसे जर्मनी की भाषा जर्मन में पूछा।
उसके जाने के बाद रमन, चमन से बोला-
'यार, हम लोगों को भी अन्य कोई दूसरी भाषा सीखनी चाहिए।
हमारे काम आएगी।'
एक जोर का थप्पड़ चमन ने रमन को लगाया और बोला-
...साले, उसको चार-चार आती थी,