मेड इन चाइना : चतुर चीनी आदमी का चटपटा चुटकुला

चीन से एक आदमी भारत आया औऱ उसने हवाई अड्डे पर एक टैक्सी ली।
 
 सड़क पर बस को देखकर उसने टैक्सी ड्राइवर से कहा कि भारत में बसें बहुत धीमी चलती हैं जबकि चीन में बसें बहुत तेज चलती हैं। 
 
कुछ पल बाद, वह एक रेलवे पुल पर आया और देखा कि पुल के ऊपर से एक ट्रेन गुजर रही है। 
 
तब चीनी आदमी ने ड्राइवर से कहा कि यहां ट्रेनें भी बहुत धीमी चलती हैं जबकि चीन में ट्रेनें बहुत तेज चलती हैं।
 
 पूरी यात्रा के दौरान उसने ड्राइवर से भारत को चीन की तुलना में छोटा दिखाने की पूरी कोशिश की, हालांकि पूरी यात्रा के दौरान बेचारा टैक्सी चालक बिलकुल खामोश रहा।
 
 
 
चीनी आदमी जब अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गया तो उसने ड्राइवर से पूछा कि मीटर रीडिंग और टैक्सी का किराया क्या है...??
 
 
 
टैक्सी ड्राइवर ने जवाब दिया कि बीस हजार रुपये है।
 
 
 
टैक्सी का किराया सुनकर उस चीनी के होश उड़ गए। वह चिल्लाया "क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो ? तुम्हारे देश में बसें धीमी चलती हैं, ट्रेन धीमी चलती है, सब कुछ धीमी है पर एक मीटर अकेले इतना तेज कैसे दौड़ सकता है....500 रुपये की जगह 20 हजार मांग रहे हो...???? ? 
 
 टैक्सी ड्राइवर ने शांतिपूर्वक जवाब दिया,
सर....." सर, मीटर मेड इन चाइना है "......!!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी