रसदार है ये चुटकुला : आम का पना बनाना सीखें

आम का पना बनाना सीखें
1- पहले बन संवर के अच्छा सा हेयर स्टाइल बना के सब्ज़ी मंडी जाएं।
2- फिर बोलें "भैयाजी ,कच्चे आम्स हैं ?
3- फिर भैया को शॉक होने दें।
4- फिर भैया को आधा किलो कच्चे आम बड़ी नज़ाकत से छांट छांट कर दें।
5- फिर शराफत से और क़यामत की चाल चलते हुए घर आएं।
अब दुपट्टे को सोफे पर फेंकें।
रसोई की तरफ जांए और अपनी नाज़ुक कमर को ध्यान से झुकाते हुए कूकर निकालें।
कच्चे आम को धो कर एक कप पानी डालें और उबलने चढ़ा दें। 
तीन सीटी बजने दें। शर्माएं नहीं। कुकर तो वैसे ही सीटी मार रहा है,आपको देख कर नहीं।
धीरज धरें और आईने के सामने जा कर अपनी बची खुची ज़ुल्फ़ें संवारें।
आम को निकाल कर ठंडा होने दें..... 
और तब तक वो ताज़ा तरीन गाने सुनें जो आपको ध्यान में रखते हुए "नहीं" गाए गए हैं।
अब आम को छीलें और.... देवरानी... जेठानी.... ननद....सास... पडोसन... जिस-जिस पर आपको गुस्सा आता है,उसको ख्यालों में ला के उसका पल्प मसल मसल के निकालें। मिक्सर निकालें। पल्प डालें और दिल में जितना प्यार हो उतनी चीनी डालें। मिक्सी चला दें।
 
अब थोडा ठंडा पानी डालें और फिर  उसे 'मिले सुर मेरा तुम्हारा 'के अंदाज़ मे मिलने दें। 
एक जग में पलट के एक चुटकी काला नमक और आधा चम्मच भुना पिसा ज़ीरा डालें।
 ज़िन्दगी में ठंडक हो... इसलिए दो चार आइस क्यूब भी डालें।
फिर से जाकर आईने में....दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत को देखें और प्यार से मुस्कुराएं.... 
और सोफे पर बैठ के........
मोबाइल पकड़कर ........
आराम से अपने आम के पने का स्वाद लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी