नई चमचमाती बोलेरो गाड़ी : खूब जोर से हंसा देगा यह जोक

एक बाप ने अपने बेटे को बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये दिए....!!
पता नहीं बेटे को क्या सूझी कि उसने उस रुपए से लॉटरी की टिकट ख़रीद ली....!!
बाप ने पूछा.. "तूने बिजली बिल भर दिया था न क्योंकि कल बिल जमा करने का आख़री दिन था "...??
बेटे ने डरते हुए बताया....."नहीं, उस रुपए से लॉटरी की टिकट ख़रीद ली ,क्योंकि हम लॉटरी में एक नई चमचमाती बोलेरो गाड़ी जीत सकते हैं "........!!
 
बाप ने बेटे को खूब मारा....!!
उसके बाद जब बाप ने अगले दिन सुबह घर का दरवाजा खोला तो सामने एक बिल्कुल नयी चमचमाती हुई बोलेरो गाड़ी खड़ी थी….!!
 
पूरे परिवार की आंखों में आंसू थे। सभी एक दूसरे को आश्चर्य औऱ बेहद उत्सुकता से देख रहे थे। 
 
सबसे ज्यादा आंसू बेटे की आंखों में थे औऱ वह बहुत बेचैन दिख रहा था.
क्योंकि वो बोलेरो गाड़ी बिजली विभाग की थी....औऱ
 कुछ लोग बिजली की लाइन काटने आए थे...!! 
बाप ने बेटे को फ़िर बहुत मारा....!!
 
इसलिए घर के बेहद जरूरी कामों के लिए अपने नालायक बेटों के भरोसे बिलकुल भी न रहें औऱ समय से अपना बिजली बिल ख़ुद जमा करें..........!! 
 
#बिजलीकाटडिपार्टमेंट द्वारा जनहित में जारी.!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी