आईने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा,
मैं बहुत ज़्यादा मोटी लग रही हूं क्या?
लॉक डाउन में झगड़ा न हो जाए, ये सोच पति मुस्कुराकर बोला,
अरे नहीं बिल्कुल भी नहीं...
परिस्थिति नियंत्रण के बाहर जाती देख पति बोला, तुम यहीं रुको.....
"मैं फ्रिज उठा कर लाता हूँ..!!