पति फरार है : यह चुटकुला आपका भी हो सकता है

सुबह-सुबह पत्नी को खुश करने के लिए पति ने फ्रिज से दूध का बर्तन निकाला और गैस पर रखा।
 
लेकिन जब आधा घंटा हो जाने के बाद भी उसमें उबाल नहीं आया तो उसने जांच की, समझ में आया कि वो तो इडली का घोल था।

पत्नी बेलन लेकर ढूंढ रही है...
 
पति फरार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी