खूब हंसेंगे आप, इस चुटकुले को पढ़ लीजिए आज : सविता ने आपको नमस्ते कहा है

पत्नी ने अपने पति को एक संदेश भेजा
 
ऑफिस से वापस आते समय रास्ते से सब्जियां खरीदना मत भूलना और सविता ने आपको नमस्ते कहा है
 
पति :  सविता कौन 
 
पत्नी : कोई नहीं मैं तो बस यह देख कर रही थी कि आप मेरा संदेश पढ़ रहे हैं या नहीं
 
कहानी में ट्विस्ट
 
पति : लेकिन मैं सविता के साथ हूं तुम किस सविता के बारें में बात कर रही हो... 
 
पत्नी : अरे, तुम कहां हो
 
पति :  सब्जी मंडी
 
पत्नी : रुको मैं वहां आती हूं... 
 
10 मिनट के बाद वह अपने पति को फोन पर : तुम कहां हो? 
 
पति : मैं तो ऑफिस में हूं 
 
तुम सब्जी मंडी में हो, अब जो भी सब्जियां तुमको चाहिए ले लो....

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी