Husband Wife Jokes : जानू मैं लेट हो जाऊंगी, प्लीज खाना बना लेना

पत्नी ने पति को ऑफिस से मैसेज किया : जानू मैं लेट हो जाऊंगी, प्लीज खाना बना लेना, बच्चों को खिला देना और बर्तन धो लेना, बेड ठीक करके बच्चों को सुला देना।
 
दस मिनट बाद उसने दूसरा मैसेज किया : और हां, मैं कहना भूल गई थी कि मैं तुम्हारे लिए एक व्हिस्की की बोतल ले आने की सोच रही थी। कौन-सा ब्रांड लेकर आऊं?
 
पति ने फौरन जवाब दिया : blenders pride ले आना, लव यू जान।
 
तुरंत पत्नी का जवाब आया : कुछ नहीं ला रही हूं, मैं तो बस यह चेक कर रही थी कि तुमने मेरा पहला मैसेज पढ़ा कि नहीं?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी