अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया !
"स्कूल से छूटने के बाद घर पर जाके क्या करते हो ?"
चौथे लड़के ने कहा, "मैं घर जाकर हाथ पैर धोकर थोड़ा नाश्ता करता हूं, फिर भगवान को दिया-बत्ती करके स्तोत्र वगैरा का पाठ करता हूं ! फिर मैं अपने मां बाप को काम में मदद करता हूं और स्कूल का होम वर्क करता हूं !"
मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले,"बेटा, इस कक्षा में तो मॉनीटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मॉनीटर हो, "नाम क्या है तुम्हारा ?"