मैडम, इंडिकेटर तो दे सकती थीं : मजेदार चुटकुला

नंदू बाइक से ऑफिस जा रहा था, आगे एक लड़की स्कूटी से जा रही थी!
अचानक लड़की ने राइट टर्न ले लिया।
 
नंदू की बाइक स्कूटी से जाकर टकरा गई!
नंदू ने कहा - मैडम, इंडिकेटर तो दे सकती थीं आप...
लड़की ने कहा - भैया, मैं तो रोज यहीं से और ऐसे ही मुड़ती हूं। अब कल से याद रखना।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी