एक माताजी राशन की दुकान पर राशन लेने गई।
दुकानवाला: मां जी, क्या चाहिए?
मां जी: एक किलो चना और एक एक किलो मूंग दाल और उड़द दाल दे दो। लो इस थेले में डाल दो सब एक साथ।
दुकानवाला: लेकिन मांजी इसमें तो सब मिक्स हो जायेगा।
मां जी: कोई बात नहीं। घर में तीन तीन बहुएं बैठी हैं खाली। कर लेगी अलग।
मां जी: हां , दो किलो चावल भी इसमें डाल दो।
दुकानवाला: मां जी, चावल भी इसमें?
मां जी: हां कोई बात नहीं। घर में तीन तीन बहुएं बैठी है बिलकुल बेकार। कर लेगी अलग।
दुकानवाले ने सब कुछ थेले में डालकर कहा: मां जी, चार सौ बारह रुपए हुए, दीजिए......!
मां जी: पैसे तो उधार रखने पड़ेंगे.....बाद में दूंगी।