यह आलू वेफर्स की है सरसराहट, कि तुमने चुपके से कुछ कहा है..
यह सोचता हूं मैं कब से गुमसुम
जबकि मुझको भी यह खबर है
कि तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो
मगर यह दिल है कि कह रहा है
क्यूं दिल में सुलगते रहें, लोगों को बता दें
हां हमको मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत है