यह है सास बहू का चटपटा चुटकुला : घर की मालकिन मैं हूं

सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आई-
 
सास- बहू कौन है बाहर?
 
बहू- मां जी, भिखारी था, मैंने भगा दिया।
 
सास (गुस्से में)- अरे, मुझसे बिना पूछे भिखारी को भगा दिया, उसे जल्दी वापस बुला। 
 
बहू ने जैसे ही भिखारी को बुलाया, वह खुशी से भागता हुआ वापस आया।
 
सास- सुन रे भिखारी, इस घर की मालकिन मैं हूं। खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया, भाग यहां से।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी