बहू ने निकाला झाडू लगाने का समाधान : इस चुटकुले को पढ़कर मजा आ जाएगा

सास अपनी बहू से परेशान थी, क्योंकि वो कोई काम नहीं करती थी।
 
एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की कि कल सुबह मैं घर में झाडू लगाऊंगी और तुम मुझे टोकना कि 'लाओ मां मैं कर देता हूं। इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी।'
 
सुबह जैसे ही मां झाडू लगाने लगी तो...
 
बेटा- लाओ मां मैं कर देता हूं।
 
बहू- अरे, इसमें झगड़ने की क्या बात है। एक दिन मां लगाएंगी और एक दिन तुम लगा लेना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी