संता का भारत दौरा

ND

संता (बंता से)- यार भाई, मुझे एक बात तो पता चल ही गई है कि पूरा भारत एकता और अखंडता से भरा पड़ा है।

बंता- तुम्हें कैसे पता चला?

संता- भाई जब मैं पिछले महीने भारत दौरे के दौरान मुंबई गया था तो वहाँ के लोग मुझे देखकर हँस रहे थे। दिल्ली गया तो वहाँ भी लोग मुझे देखकर हँसने लगे। कोलकाता गया तो वहाँ भी वही हाल हुआ। और चेन्नई गया तो वहाँ के लोग भी मुझे देखकर हँसने लगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें